Italy facts in Hindi | इटली के बारे मे कुछ जानकारी
इटली यूरोप महाद्वीप के दक्षिण मे स्थित एक देश है, जिसका क्षेत्रफल करीब 3 लाख 1230 वर्गकिलोमीटर है, इसके उत्तर मे आलप्स पर्वत माला है जिसमे फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड, ऑस्ट्रेलिया, तथा स्लोवेनिआ की सीमाएं लगती है.
इटली का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा जंगल, पर्वत और पहाड़ो से घीरा हुआ है,आज के इस आर्टिकल मे हम इटली के इंटरेस्टिंग और अमेजिंग फैक्ट्स के बारे मे बात करेंगे और जानकारी हासिल करेंगे.
1. इटली की राजधानी रोम है जो इस देश का सबसे बड़ा शहर है.
2.इटली की राजधानी रोम की स्थापना आज से 2772 साल पहले 21 अप्रैल 753 इसा पूर्व को हुई थी, वर्तमान रोम का क्षेत्रफल लगभग 1285 किमी है और इसकी आबादी लगभग 29 लाख है.
3. इटली मे करीब हर साल 5 करोड़ से भी ज्यादा टूरिस्ट घूमने जाते है, टूरिस्ट ही इटली की अर्थव्यवस्था का मुख्य स्त्रोत है.
4. इटली मे UNESCO विश्व घरोहर स्थलों की संख्या सबसे ज्यादा है, यहाँ पर 50 ऐसे इतिहासिक निर्माण है जीने UNESCO ने यह दर्जा दिआ है.
5. इटली एक लौता देश है जो दो देशो को चारो तरफ से घेरे हुए है,1. वेटिकन सिटी 2. सन मरिनो.
6. इटली दुनिया मे सबसे ज्यादा शराब बनाता है, यहाँ बानी शराब कई दूसरे देशो को भेजी जाती है.
7. इटली की बोलोना (Bologna) यूनिवर्सिटी यूरोप की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है जिसकी स्थापना सन 1080 ईस्वी मे हुई.
8. इटली के वेनिस शहर मे यह क़ानून है की वहां की हर गोंडोला नाव का रंग काला होना चाहिए.
9. इटली के मिलान शहर मे यह क़ानून है की वहां पर जरुरी मौके पर smile रखनी जरुरी है, जेसे के कही जाते समय और कीसी से मिलते समय.
10. इटली मे एक रेस्टोरेंट है जिसे गुफा के अंदर बनाया गया है.
11. विश्व की सबसे लम्बी सुरंग इटली से होकर स्विट्ज़रलैंड तक जाती है, यह 57 किमी लम्बा एक रेल मार्ग है. जो आलप्स पर्वतो के निचे से होकर जाता है, इसे बनाने मे 17 साल से ज्यादा का समय लगा था.
12. हालांकि इटली एक विकशीत देश है, फिर भी इसकी एक तिहाई आबादी ने कभी इंटरनेट का उपयोग नहीं किया.
13. यूरोप के बाकि देशो के मुक़ाबले मे इटली मे सबसे ज्यादा भूकंप आते है, इसके शिवाय सबसे ज्यादा ज्वालामुखी भी इटली मे ही है.
14. इटली का सबसे पॉपुलर खेल soccer है और इटली 4 बार वर्ल्डकप भी जीत चूका है.
अगर आप को मेरी यह इंटरेस्टिंग और अमेजिंग फैक्ट्स की जानकारी पसन्द आयी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करना.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें