Malta facts in Hindi |माल्टा के बारे मे कुछ जानकारी
आज के इस आर्टिक्ल मे हम बात करेंगे माल्टा देश के कुछ interesting और Amazing facts के बारे मे और कुछ माल्टा की जानकारी हासिल करेंगे,
माल्टा देश यूरोप महाद्वीप का एक छोटा सा देश है, माल्टा यूरोपिय महाद्वीप मे स्थित एक विकशीत द्वीप देश है.
1. माल्टा की राजधानी वलेता है,जो इस देश का मुख्य शहर भी है,इसकी मुख्य और राजभाषाए मालताई भाषा और अंग्रेजी है.
2.माल्टा एक बहोत ही छोटा सा आईलैंड है पर यह पूरी तरह से प्रकृतिक नजारों से भरपूर है, जिसके कारण यहाँ पर हर साल कई सारे पर्यटक घूमने के लिए आते है और कई सारी बड़ी फिल्मो की शूटिंग भी यहाँ पर होती है.
3.11मार्च सन 904 ईस्वी को माल्टा द्वीप इस्लामी क्षेत्रों मे शामिल किया गया था, सन 1091 ईस्वी तक इस द्वीप पर मुसलमानो का शासन रहा.
4. माल्टा मे करीब 90 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग रोमन कैथोलिक धर्म का पालन करते है, और यहाँ पर लगभग 365 चर्च है.
5.माल्टा कई छोटे द्वीपो पर आधारित है, इसका क्षेत्रफल 316 वर्ग किलोमीटर है, माल्टा द्वीप यूरोपिय महाद्वीप के दक्षिण मे स्थित है, यह टुनिशिया और इटली के निकट है.
6. माल्टा मे 3.30 लाख से भी ज्यादा कार है, जो इसके क्षेत्रफल और जनसंख्या की तुलना मे बहोत ही ज्यादा है इतनी ज्यादा कारे होने के कारण यहाँ पर ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है.
7. क्या आपको पता है की माल्टा की राजधानी वलेता का क्षेत्रफल सिर्फ 0.8 वर्गकिमी है, इस हिसाब से यह पुरे महाद्वीप की सवसे छोटी राजधानी है, इस शहर को बाद मे प्लानिंग के साथ बनाया गया था जिसको बनने मे करीब 15 साल लगे थे.
8.यदि आप जंगल मे खो जाने से डरते हो तो माल्टा आप के लिए सबसे बढ़िया जगह है. पुरे द्वीप पर कोई भी जंगल नहीं है, हालाकी यह कुछ बेहतरीन वास्तुकाला और प्रकृतिक स्थलों को दर्शाता है लेकिन माल्टा मे एक भी जंगल नहीं है, सभी सात द्वीपो मे कोई पहाड़, या नदिया भी नहीं है.
9. माल्टा भले ही एक छोटा सा देश है पर इस देश के पास 10 ऐसे स्थान है जिसको UNESCO ने विश्व घरोहर मे शामिल किया है.
10. माल्टा मे लोग सडक की बाई और ड्राइव करते है, इस तरह ड्राइव करने वालों देशो मे भारत, ऑस्ट्रेलिया, युके, आईरलैंड और साइपरस जेसे देश शामिल है.
अगर आप को मेरी यह माल्टा के बारे मे कुछ जानकारी पसंद आयी हो तो ज्यादा लोगो के साथ शेयर करना.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें